Guzar Jayega

Siddhant Kaushal

गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा
मुश्कील बहुत है मगर वक्त ही तो है
गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है फिर उभर आयेगा
गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा
माना मौत चेहरा बदलकर आयी है
माना मौत चेहरा बदलकर आयी है
माना रात काली है भयावह है गहराई है
लोग दरवाज़ों पे रास्तों पे रुके बैठे हैं
लोग दरवाज़ों पे रास्तों पे रुके बैठे हैं
कई घबराये हैं सहमे हैं छिपे बैठे हैं
मगर यक़ीन रख
मगर यक़ीन रख ये बस लम्हा है
दो पल में बिखर जायेगा
झिंदा रहने का ये जो जज़्बा है फिर असर लायेगा
मुश्कील बहुत है मगर वक्त ही तो है
गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा

बिन कहे कभी न कभी हकीकत लेती है इम्तिहान
पर खरे उतरने कि नसीहत देती भी तो है हाँ
बिन कहे कभी न कभी हकीकत लेती है इम्तिहान
पर खरे उतरने कि नसीहत देती भी तो है हाँ
उधड़ा जो पड़ा साहस ये सील जायेगा
देखते ही देखते
राख से तू खिल पायेगा
गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा
बन्देया ये समाँ गुजर जायेगा
गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा
बेबसी का मकाँ गुजर जायेगा
गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा
बन्देया ये समां गुज़र जायेगा

बाजार खाली सड़कें सुनी मोहल्ले विरान हैं
बाजार खाली सड़कें सुनी मोहल्ले विरान हैं
खौफ बरपा है हर तरफ लोग हैरान हैं
ये वो क़हर है जो दुनिया को डराने आया
ये वो क़हर है जो दुनिया को डराने आया
मगर नासमज है जो इंसान को हराने आया
इतिहास गवाह है ये मसला भी सुलझ जायेगा
इतिहास गवाह है ये मसला भी सुलझ जायेगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है गुम हुआ है टूटा नहीं
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है गुम हुआ है टूटा नहीं
यही जज्बा फिर असर लायेगा फिर उभर आयेगा
मुश्कील बहुत है मगर वक्त ही तो है
गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा गुज़र जायेगा

मिलों दूर तक ना कोई रास्ता अगर दिखे
ऐसे में यक़ीनन कंधे हैं दोनों झुके
तेरी हैसियात कि सरेआम बोली लगेगी
अर्हद खर्च करके ही कमायेगा तू फतेह
है बदलता जब समय तो रहें भी है बदलती
उधड़ा जो पड़ा साहस ये सील जायेगा
देखते ही देखते राख से तू खिल पायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बंदेया ये समां गुज़र जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बेबसी का मकाँ गुज़र जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बन्देया ये समां गुजर जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बंदेया ये समां गुज़र जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बंदेया आ आ आ बंदेया आ आ आ
पीठ करके ना बैठ तू मुश्किल वल
साईं तेरे नाल ए मिल जावेगा हल
हौसला नहीं हारिदा हौसला नी हारिदा बन्देया
हौसला नी हारिदा बन्देया
हो जायेगा हल आ आ आ

Curiosidades sobre a música Guzar Jayega de Shreya Ghoshal

De quem é a composição da música “Guzar Jayega” de Shreya Ghoshal?
A música “Guzar Jayega” de Shreya Ghoshal foi composta por Siddhant Kaushal.

Músicas mais populares de Shreya Ghoshal

Outros artistas de Indie rock