Jab Chhaye Mera Jadoo
Amit Khanna, Roshan Rajesh
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है
फूलो की नर्मी हु मै
शोलो की गर्मी हु मै
फूलो की नर्मी हु मै
शोलो की गर्मी हु मै
तूफानों की हलचल हो
हवाओं का आँचल हु मै
जो ढूंढे वह पाए
फिर भी हाथ ना आये
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है
कभी मै दर्द जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मै दर्द जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मै राज छुपती हु
कभी खुद राज बन जाती हु
दिल टूटे और साथ छूटे
फिर भी तू पीछे आये
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है