Duniya Mein Logon Ko

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

नागिन सी मेरी चाल, रखना दिल का ख़याल
मेरे दीवानों का, हो जाता है ये हाल
नागिन सी मेरी चाल, रखना दिल का ख़याल
मेरे दीवानों का, हो जाता है ये हाल (आ आ आ आ)
बीरा, बीरा, बरा, बरा
तरातरा तारा तरातरा तारा
तुरू तुरू तुरू तुरू तुरू रू
जागी मैं, सारी रैन
सारा जहाँ सो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है
दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

Músicas mais populares de Shibani Kashyap

Outros artistas de Indian pop music