Dard - E - Ulfat

Sharon Prabhakar

दर्द – ए – फुरकत को तेरी याद ने भड़काया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं
दर्द – ए – फुरकत को तेरी याद ने भड़काया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं

कोई खुश्बू हैं तेरी गेशु ओ से मिलती सी
कोई खुश्बू हैं तेरी गेशु ओ से मिलती सी
जाने ये कॉआन सा फुरबाद में खिलवाया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं

हिचकिया लेते हुए देर हो गयी मुझको
हिचकिया लेते हुए देर हो गयी मुझको
तेरे होतो पे कहीं मेरा नाम आया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं

कोई आवाज़ हवओ में टर जाती हैं
कोई आवाज़ हवओ में टर जाती हैं
जो बड़ी डोर से तूने मुझे बुलाया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं
दर्द – ए – फुरकत को तेरी याद ने भड़काया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं
तू नही हैं तो मेरी पास तेरा साया हैं

Outros artistas de Indian music