Mere Munna

Javed Akhtar

मेरे मुन्ना ज़रा
सुनना बात इतनी बाप की
मेरे मुन्ना ज़रा
सुनना बात इतनी बाप की
तुम्हें नही इसका
पता इश्क़ हैं क्या बाला
प्यार कभी हो जाए
तो बुरा हैं या भला
हो तजुर्बे से मेरे
इतना सीखो मेरे मुन्ना
सोच समझके अपने
दिल का रास्ता चुनना
सुन लो आज हम जो भी
कहे कल हम रहे या ना रहे
सुन लो आज हम जो भी
कहे कल हम रहे या ना रहे

देखो बेटा जीवन
एक संघास्ग हैं
जब तक जीवन हैं
तब तक संघर्ष हैं
समझो और समझने
की कोशिश करो
To Be Or Not To Be
To Be Or Not To Be
To Be Or Not To Be

सुनो मेरे मुन्ना कोई
तम्माना दिल को घेरे तो
एक चेहरा ही आँखो में
घूमे शाम सवेरे तो
एक सपना ही जो देखो
तुम रोज रातो में
एक नाम ही दोहराव
जो सारी बातो में
तो समझना मेरे मुन्ना
जो ना होना था वो हो गया हैं
अकला पूरी सो गयी हैं चैन
जितना भी था खो गया हैं
पतहरो पे मुन्ना तुम
ना अपने सर को धुन्न्ना
सोच समझके अपने
दिल का रास्ता चुनना
सुन लो आज हम जो भी कहे
कल हम रहे या ना रहे
सुन लो आज हम जो भी कहे
कल हम रहे या ना रहे
मेरे मुन्ना ज़रा
सुनना बात इतनी बाप की

जो हैं सुनेहरा उसको
हमेशा समझ ना लेना सोना
काग़ज़ के फूलो में
खुसबु ना हो तो ना रोना
रेत चमकती हैं तो
लगती हैं वो पानी
मुन्ना कभी नही करना
तुम आईसी नादानी
दिल हैं ज़िद्दी दिल हैं नादान
उसकी बातो में तुम नही आना
याद रखना मेरे मुन्ना
भूलके भी तुम यह ना भूलना
जो टूट जाए तुम ना
सपने आइसे बुनना
सोच समझके अपने
दिल का रास्ता चुनना
सुन लो आज हम जो भी कहे
कल हम रहे या ना रहे
सुन लो आज हम जो भी कहे
कल हम रहे या ना रहे
मेरे मुन्ना ज़रा सुनना
बात इतनी बाप की
बात इतनी बाप की
बात इतनी बाप की

Curiosidades sobre a música Mere Munna de Shankar Mahadevan

De quem é a composição da música “Mere Munna” de Shankar Mahadevan?
A música “Mere Munna” de Shankar Mahadevan foi composta por Javed Akhtar.

Músicas mais populares de Shankar Mahadevan

Outros artistas de Film score