Yeh Kaisa Nasha Hai

D S Sultania, Pardesi Chand

ये कैसा नशा है मोहब्बत का यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
ये कैसा नशा है

प्यार करने का मेरा तो कोई इरादा नहीं था
यु टकराएगा दिल से दिल मैंने सोचा नहीं था
प्यार करने का मेरा तो कोई इरादा नहीं था
यु टकराएगा दिल से दिल मैंने सोचा नहीं था
इक मुलाकात ने बात ही बात में
मेरा दिल किसी ने चुराया है यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
ये कैसा नशा है

नींद आँखों की मेरी न जाने कहा खो गयी है
जी भर के तुझे आज देखु तमन्ना यही है

नींद आँखों की मेरी न जाने कहा खो गयी
जी भर के तुझे आज देखु तमन्ना यही है
वो कितने पास है वो कितने दूर है
जो बैठे है चुपकर मेरे दिल में यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
ये कैसा नशा है

में कहा था कहा हु न पूछो कहा जा रहा हु
गीत तेरे मिलन के सजन मेरे मैं गा रहा हु
में कहा था कहा हु न पूछो कहा जा रहा हु
गीत तेरे मिलन के सजन मेरे मैं गा रहा हु
पास था पास हु साथ था साथ हु
मेरे दिल की मंजिल यही तो है यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
ये कैसा नशा है मोहब्बत का यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
न समझा है कोई न समझेगा यारो
ये कैसा नशा है

Músicas mais populares de Shailendra Singh

Outros artistas de Film score