Teri Jhuki Nazar [Film]

PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI

चाहे कुछ न कहना भले चुप तू रहना
मुझे है पता तेरे प्यार का
खामोश चेहरा आँखों पे पेहरा
खुद है गवाह तेरे प्यार का
तेरी झुकी नज़र तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्तान
कोई शक़्स है जो की इन दिनों
तेरे ज़ेहनो दिल पे है छा गया
तेरी झुकी नज़र तेरी हर अदा
मुझे कह रही है ये दास्तान आ आ आ
है ए ये है ए ये नं न आ

जब तेरी उंगलियाँ मुझको छू जाती है
तो कई ख्वाब दिल मे जगा जाती है
इतनी बेरंग भी नही ज़िंदगी
हर मुलाकात मुजसे ये कह जाती है
तेरी ही बाहों में पनाहों में
रेहना मुझे हरदम सदा
तेरी ही यादों में निगाहों में
रहना मुझे हर दम सदा
तेरी ही बाहों में पनाहों में
रेहना मुझे हरदम सदा
आ आ आ हरदम सदा

तेरी ज़ुल्फ़ जब भी बिखर जाती है
ऐ हसींन तू हसींन और हो जाती है
जो किताबो में पढ़ते रहे आज तक
वह परी हुमको तुझंमें नज़र आती है
मैने हवाओं को फ़िज़ाओं को
करते सुना चर्चा तेरा
मैने घटाओं को खलाओं को
करते सुना चर्चा तेरा
मैने हवाओं को फ़िज़ाओं को
करते सुना चर्चा तेरा आ आ
है ए ये नं न ना ना नं न ना ना आ आ
आ आ आ आ आ

Músicas mais populares de Shafqat Amanat Ali

Outros artistas de Pop rock