O Janewale Kisi Ka Salam Leta Ja

Raja Mehdi Ali Khan

ओ जाने वाले ओ जाने वाले ओ जाने वाले
किसी का सलाम लेता जा
हर अशक कैसा है दिल का पायँ लेता जा
जाने वेल ओ जाने वेल ओ जाने वाले
किसी का सलाम लेता जा

तेरे बगार तेरे बगार मोहब्बत की
आबरू ना रहेगी
तेरी जुदाई मे जीने की आरजू ना रहेगी
जो दी थी तूने वो खुशिया तमाम लेता जा
जाने वाले ओ जाने वाले ओ जाने वाले
किसी का सलाम लेता जा
हर अशक कैसा है दिल का पायँ लेता जा

ओ जाने वाले ओ जाने वाले
क्या तुझे ये हुसान ये जवानी दू
रहे ईशक में तू बता
रहे ईशक में तू बता
क्या तुझे निसनी दू
दिल में छुपके
मोहब्बत का नाम लेता जा
जाने वाले ओ जाने वाले ओ जाने वाले
किसी का सलाम लेता जा
हर अशक कैसा है दिल का पायँ लेता जा

Outros artistas de Film score