Yeh Mausam Suhana

INDIVAR GAUHAR KANPURI, ZAFAR IQBAL

मौसम सुहाना मौसम
ये मौसम सुहाना मौसम
आया अपने संग बहारे लाया
तेरे मेरे प्यार के सपने पुर
हो गये मोरा सजना
ये मौसम सुहाना मौसम
आया अपने संग बहारे लाया
तेरे मेरे प्यार के सपने पुर
हो गये मोरा सजना
ये मौसम सुहाना मौसम

धड़कन दिल की तेज़्ज़ हुई है
गीत लबों पे आए
खुशियाँ गाए झूम रही है
मॅन मोरा मुस्काये
ये कैसी हलचल है आज पल पल
पुच्छे ना ये दीवाना
ये मौसम सुहाना मौसम
आया अपने संग बहारे लाया
तेरे मेरे प्यार के सपने पुर
हो गये मोरा सजना
ये मौसम सुहाना मौसम

जाग रही है शोख उमंगे
मॅन बगियाँ मुस्काई
झूम रहा है दिल मतवाला
बाजे है शहनाई
यह ज़िंदगानी बड़ी सुहानी
ढूँढे कोई तराना
ये मौसम सुहाना मौसम
आया अपने संग बहारे लाया
तेरे मेरे प्यार के सपने पुर
हो गये मोरा सजना
ये मौसम सुहाना मौसम

प्यार का आलम कोई ना जाने
मैं जानू दिल जाने
मीठे मीठे सूर में डूबे
चाहत के अफ़साने
आज हवाए गीत सुनाए
मंज़र बड़ा सुहाना
ये मौसम सुहाना मौसम
आया अपने संग बहारे लाया
तेरे मेरे प्यार के सपने पुर
हो गये मोरा सजना
ये मौसम सुहाना मौसम
आया अपने संग बहारे लाया
तेरे मेरे प्यार के सपने पुर
हो गये मोरा सजना
ये मौसम सुहाना मौसम

Músicas mais populares de Salma Agha

Outros artistas de Film score