Tumsa Koi Nahi

ANAND CHITRAGUPTA, AZAD JALANDHARI, MILIND CHITRAGUPTA

तुमसा कोई नही ज़माने मे
तुमसा कोई नही ज़माने मे
सारी दुनिया को आज़माया है

ऐसा लगता है तुझको मालिक ने
ऐसा लगता है तुझको मालिक ने
सिर्फ़ मेरे लिए बनाया है

तुमसा कोई नही ज़माने मे

फूल जो भी खिले है गुलशन मे
महक तेरे बदन की आई है
फूल जो भी खिले है गुलशन मे
महक तेरे बदन की आई है
होंठ जब भी खिले है तेरे सनम
सारी दुनिया ही मुस्कुराई है
जब भी देखा है चाँद को मैने
जब भी देखा है चाँद को मैने
मुझको तेरा ख़याल आया है

तुमसा कोई नही ज़माने मे

शोखियां आपने सिखाई है
मस्त सावन की इन हवाओं को
शोखियां आपने सिखाई है
मस्त सावन की इन हवाओं को
देख कर आपकी सिया जुल्फे
शरम आने लगी घटाओं को
भीगा भीगा सा ये बदन तौबा
भीगा भीगा सा ये बदन तौबा
मेरा ईमान डगमगाया है

तुमसा कोई नही ज़माने मे

Curiosidades sobre a música Tumsa Koi Nahi de Sadhana Sargam

De quem é a composição da música “Tumsa Koi Nahi” de Sadhana Sargam?
A música “Tumsa Koi Nahi” de Sadhana Sargam foi composta por ANAND CHITRAGUPTA, AZAD JALANDHARI, MILIND CHITRAGUPTA.

Músicas mais populares de Sadhana Sargam

Outros artistas de World music