Pyar Iska Naam Hai
शाम पिया की बंसी के
बिन क्या राधा का गीत
शाम पिया की बंसी के
बिन क्या राधा का गीत
नैना तुझको ढूंढ रहे है
ओ मेरे मनमीत
मैं डफ़ली बजायूँगा
बाजा बजा बजा
बजे डफली बजा
तेरा साथ निभायूँगा
निभा निभा निभा
निभा साथ निभा
मैं डफ़ली बजायूँगा
तेरा साथ निभायूँगा
मजबूर हूँ
मैं तू घुम न कर
मैं आँखों से जायूँगा
मैं आँखों से जायूँगा
ग बाजा ग डफली बजा
न सोना न चांदी न
पैसे का यह काम है
न सोना न चांदी न
पैसे का यह काम है
दिल का सौदा करना है तोह
करना है तोह प्यार
इस का नाम है
न सोना न चांदी न
पैसे का यह काम है
न सोना न चांदी न
पैसे का यह काम है
दिल का सौदा करना है तोह
करना है तोह प्यार
इस का नाम है
हो प्यार इस का नाम है
तेरी डफ़ली पे दिल यह खोले
मेरी पायल भी यह बोले
प्यार भरा हर पूजा
प्यार जहाँ नहीं कोई दूजा
सबसे पहले राम बना था
फिर इस प्यार का नाम बना था
चंदा सूरज फूल सितारे
उसके बाद बने फिर सारे
न मेहँदी न डोली न
काजे का यह काम है
न मेहँदी न डोली न
काजे का यह काम है
दिल का सौदा करना है तोह
करना है तोह प्यार
इस का नाम है
हाँ प्यार इस का नाम है
प्यार मगर होता है कैसे
प्यार किया तोह जाना ऐसे
पतझड़ सावन बन जाता है
सावन पतझड़ बन जाता है
मैंने प्यार को पहन लिया है
प्रेम चुनार को ओढ़ लिया है
इसके आगे है चुप रहना
अब्ब क्या सुनना अब्ब क्या कहना
न वादो न कास्मो
न रस्मो का यह काम है
न वादो न कास्मो
न रस्मो का यह काम है
दिल का सौदा करना है तोह
करना है तोह
प्यार इस का नाम है
हाँ प्यार इस का नाम है
मैं डफ़ली बजायूँगा
तेरा साथ निभायूँगा
मैं डफ़ली बजायूँगा
तेरा साथ निभायूँगा
मजबूर हूँ
मैं तू घुम न कर
मैं आँखों से जायूँगा
मैं आँखों से जायूँगा
न सोना न चांदी न
पैसे का यह काम है
न सोना न चांदी न
पैसे का यह काम है
दिल का सौदा करना है
तोह प्यार इस का नाम है
प्यार इस का नाम है
प्यार इस का नाम है
प्यार इस का नाम है