Ek Baar Beta Mujhe

Rani Malik

एक बार बेटा मुझे कह दे तू माँ
एक बार बेटा मुझे कह दे तू माँ
कदमों में तेरे राख दू दोनों जहा हो
एक बार बेटा मुझे कह दे तू माँ
कदमों में तेरे राख दू दोनों जहा
एक बार बेटा मुझे कह दे तू माँ

मेरी इन आँखों में तेरी सूरत न थी
मंदिर में जैसे कोई मूरत न थी
रोया नहीं मैं लग के तेरे गले
सोया नहीं मैं तेरे आँचल तले
कोई लोरी जाके सुला दे
ममता के झूले में झुला दे
माथा चूम के आज दुआ दे
मेरा बचपन वापस ला दे
क्यों पास होके
क्यों पास होके भी है ये दूरियां

पतझड़ बितेगा आएगी फिर से बहार
बदलेगा मौसम ऐसे हिम्मत न हार
दिल में उम्मीदों वाला दीपक जला
जायेगा अँधेरा साथी रख होंसला
कलिया उसको मिलती है जो काँटों पे चलता है
खुशियाँ उसकी किस्मत में जो शोलो पे जलता है
झुकने लगा है
झुकने लगा है देख वो आसमां

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ

Curiosidades sobre a música Ek Baar Beta Mujhe de Sadhana Sargam

De quem é a composição da música “Ek Baar Beta Mujhe” de Sadhana Sargam?
A música “Ek Baar Beta Mujhe” de Sadhana Sargam foi composta por Rani Malik.

Músicas mais populares de Sadhana Sargam

Outros artistas de World music