Chand Taron Mein Nazar Aaye Chehra Tera
दिल के आने में
तुझको साजा लिया
जबसे मेन तुझको
अपना बना लिया
चांद तारो मे
नज़र आए चेहरा तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
जब से मेरे दिल पर हुआ है
सनम पहरा तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
जब से मेरे दिल पर हुआ है
सनम पहरा तेरा
जब से मेरे दिल पर हुआ है
सनम पहरा तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
एक दूजे के दिल में अपना
घर बनाना है
तेरी कातिर सभी हदो
से गुजर जाना है
एक दूजे के दिल में अपना
घर बनाना है
तेरी कातिर सभी हदो
से गुजर जाना है
तुझसे लिपटा रहूंगा
बन कर कंगना तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
प्यार में हम सनम
ये सारा जग भुला देंगे
मर के भी वादे चाहतो
के हम निभा देंगे
प्यार में हम सनम
ये सारा जग भुला देंगे
मार के भी वड़े चाहतो
के हम निभा देंगे
जान से भी मुझे है
प्यारा सजना मेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा
चांद तारो में नजर
आए चेहरा तेरा