Aayiye Aapka Intezaar Tha [Female Version Jhankar]
आइए आपका इंतज़ार था
आइए आपका इंतज़ार था
देर लगी आने में तुम को
शुक्र है, फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ ना छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइए आपका इंतज़ार था
आइए आपका इंतज़ार था
हो, देर लगी आने में तुम को
शुक्र है, फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ ना छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइए आपका इंतज़ार था
आइए आपका इंतज़ार था
तुम जो ना आते, हम तो मर जाते
कब तक अकेले ज़िंदा रहते?
तुम से कहे क्या, बीती जो दिल पे
दर्द-ए-जुदाई सहते-सहते
तुम जो ना आते, हम तो मर जाते
कब तक अकेले ज़िंदा रहते?
तुम से कहे क्या, बीती जो दिल पे
दर्द-ए-जुदाई सहते-सहते
आज हमारे प्यासे दिल पे
बनके घटा तुम छाए तो
देर लगी आने में तुम को
शुक्र है, फिर भी आए तो
आइए आपका इंतज़ार था
आइए आपका इंतज़ार था
बेताब दिल था, बेचैन आँखें
खुद से ख़फ़ा हम रहने लगे थे
हालत हमारी वो हो गई थी
"पागल" हमें लोग कहने लगे थे
बेताब दिल था, बेचैन आँखें
खुद से ख़फ़ा हम रहने लगे थे
हालत हमारी वो हो गई थी
"पागल" हमें लोग कहने लगे थे
अब इक पल भी बिछड़े ना हम-तुम
वक़्त अगर रुक जाए तो
देर लगी आने में तुम को
शुक्र है, फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ ना छोड़ा
वैसे हम घबराए तो
आइए आपका इंतज़ार था
आइए आपका इंतज़ार था
आइए आपका इंतज़ार था
आइए आपका इंतज़ार था