Khwabon Wali Raat

Azeem Shirazi, Sandeep Batraa

हां आ आ आ आ आ
ख्वाब वाली रात में तेरी मेरी बात हो
मिलता सिरहाने पे पैगाम तेरा
आती जाती सांसों में कई कई बार तो
मैंने सुना है बस नाम तेरा

तू मेरा बस मेरा रहना मेरा रहना मेरे सोहनेया
तू ही है मेरी जिंद दा गहना जिंद दा गहना मेरे सोहनेया

तेरे नाल ही रहना तेरे नाल ही रहना
हो रब्ब तों होर की लैना तेरे नाल ही रहना
तेरे नाल ही रहना तेरे नाल ही रहना
ओ रब्ब तों होर की लैना तेरे नाल ही रहना

जागी सोई रातें हो मीठी मीठी बातें हो
देखा करूं मैं बस चेहरा ही तेरा
टेडी मेडी राहों पे तेरे साथ चलने में
इश्क से भी ज्यादा मुझको आता है मजा

हमेशा मेरे दिल में रहना दिल में रहना यूं ही सोहनेया
तू ही है मेरी जिंद दा गहना जिंद दा गहना मेरे सोहनेया

तेरे नाल ही रहना तेरे नाल ही रहना
हो रब्ब तों होर की लैना तेरे नाल ही रहना
तेरे नाल ही रहना तेरे नाल ही रहना
हो रब्ब तों होर की लैना तेरे नाल ही रहना
हाँ तेरे नाल ही रहना तेरे नाल ही रहना
ओ रब्ब तों होर की लैना तेरे नाल ही रहना
ओ रब्ब तों होर की लैना होर की लैना होर की लैना
तेरे नाल ही रहना तेरे नाल ही रहना जी

Curiosidades sobre a música Khwabon Wali Raat de Saaj Bhatt

De quem é a composição da música “Khwabon Wali Raat” de Saaj Bhatt?
A música “Khwabon Wali Raat” de Saaj Bhatt foi composta por Azeem Shirazi, Sandeep Batraa.

Músicas mais populares de Saaj Bhatt

Outros artistas de Film score