Main Tera Ashiq Hoon

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

तू मेरे हर ख्वाब मैं
हर ख्वाब की ताबीर में
मैं तेरे दिलकश खयालो की
हसी तस्वीर में
रंग के बदले
ये दिल खून बरना चाहता हु
मैं तेरा आशिक़ हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
तुझसे इश्क़ करना चाहता हु
झील सी आँखों में तेरी
डूब मरना चाहता हूं
मैं तेरा आशिक़ हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
तुझसे इश्क़ करना चाहता हूं

मैं हूँ तेरे रूठने से
मानने से बे ख़बर
मैं हूँ तेरे रूठने से
मानने से बे ख़बर
मुझपे तेरी बेरुखी का
नहीं है कोई असर
अपने हर शिकवे गिले से
मैं मुकरना चाहता हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
तुझसे इश्क़ करना चाहता हूँ

आने जाने के लिए तो
और भी है रस्ते
आने जाने के लिए तो
और भी है रस्ते
रस्ते सब मैंने छोड़े
यार तेरे वास्ते
मैं तो बस तेरी गली से
गुजरना चाहता हु
मैं तेरा आशिक़ हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
तुझसे इश्क़ करना चाहता हूँ

या तो अपने नाम से तू
नाम मेरा जोड़ ले
या तो अपने नाम से तू
नाम मेरा जोड़ ले
या लगा दे एक ठोकर
तू मेरा दिल तोड़ दे
टूथ कर कदमों में तेरे
मैं बिखरना चाहता हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
तुझसे इश्क़ करना चाहता हूँ
झील सी आँखों में तेरी
डूब मरना चाहता हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ
मैं तेरा आशिक़ हूँ

Curiosidades sobre a música Main Tera Ashiq Hoon de Roop Kumar Rathod

De quem é a composição da música “Main Tera Ashiq Hoon” de Roop Kumar Rathod?
A música “Main Tera Ashiq Hoon” de Roop Kumar Rathod foi composta por Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Músicas mais populares de Roop Kumar Rathod

Outros artistas de Film score