Chupke Chupke

GHULAM ALI, TRADITIONAL

हो फिर से मिलने की तारिख है
हम दूर और दिल नज़दीक है
हो फिर से मिलने की तारिख है
हम दूर और दिल नज़दीक है
इश्क़ को दे दे मंजूरियां
होंठों पे ये फरियाद हैं
होंठों पे ये फरियाद हैं

चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद हैं
चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद हैं

हमको अब तक आशिकी का
वो ज़माना याद हैं
चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद हैं

Hmm अधुरे अधूरे से इश्क को,
आ मुक़म्मल करें,
कल रह गई थी जो दिल में,
बात वो पल पल करें,
अधुरे अधूरे से इश्क को,
आ मुक़म्मल करें,
कल रह गई थी जो दिल में,
बात वो पल पल करें,

दूर तू ले जा ये दूरियां,
पास तू है तो दिल ये आबाद है,
पास तू है तो दिल ये आबाद है,

चुपके चुपके रात दिन,
आंसू बहना याद है
हो याद है जब नज़रों से तूने
नशा मखमली सा लबों से चुराया था
याद है क्या ज़ुल्फ़ों में तूने
उँगलियों से जो बादल उड़ाया था

फिर से तू कर ले गुस्ताखियां
इश्क़ करने को लम्हां ये आज़ाद हैं
इश्क़ करने को लम्हां ये आज़ाद हैं

हमको अब तक आशिकी का
वो ज़माना याद हैं
चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद हैं
हमम याद हैं
हमम याद हैं

Curiosidades sobre a música Chupke Chupke de Rochak Kohli

De quem é a composição da música “Chupke Chupke” de Rochak Kohli?
A música “Chupke Chupke” de Rochak Kohli foi composta por GHULAM ALI, TRADITIONAL.

Músicas mais populares de Rochak Kohli

Outros artistas de Film score