Meri Patli Kamar

Anand Raj Anand

नशे नशे में कहदी मैंने
सइयां जी से दिल की बात
नशे नशे में कहदी मैंने
सइयां जी से दिल की बात
मजे मजे में मांग ली
छोटी सी उनसे सौगात
गौरे गौरे मुखड़े से
जुल्फे हटाके
पास पास आके
उन्हें सीने से लगाके
बोला एयरपोर्ट से
सीधा घर को आइयो
मेरी पतली कमर
लहंगा झूटेदार लाइयो
मेरी पतली कमर
लहंगा झूटेदार लाइयो

चांदनी सी रात थी
सइयां जी बोले आ जा
मैंने माँगा हार तो
बोले बजा ना मेरा बाजा
हाय चांदनी सी रात थी
सइयां जी बोले आ जा
मैंने माँगा हार तो
बोले बजा ना मेरा बाजा
रात सारी बीती
आखिर मैं ही जीती
हाँ रात सारी बीती
आखिर मैं ही जीती
मैंने कही आगे से
शर्त ना लगाइयो
मेरी पतली कमर
लहंगा झूटेदार लाइयो
मेरी पतली कमर
लहंगा झूटेदार लाइयो

वैसे तो जाते नहीं
कभी वो मुझसे दूर
इस बार बिजनस का
लग गया टूर
वैसे तो जाते नहीं
कभी वो मुझसे दूर
इस बार बिजनस का
लग गया टूर
डर डर डर के
पीया जी से बोला
तोरे बिन यादों का
भड़केगा शोला
रब्ब दी कसम
तुझे देर ना लगाइयो

मेरी पतली कमर
लहंगा झूटेदार लाइयो
मेरी पतली कमर
लहंगा झूटेदार लाइयो

Outros artistas de Film score