Banke Hawa Mein [Slowed & Reverb]

Ricky

हर रोज दिल का रास्ता तुम्हारे घर से गुज़रता था
दूरिदू याँबढ़ती गई पर दिल फिर भी धड़कता था
आखिर एक अंजा अं न मोड़ पर हम बिछड़कर रेहरे गए
जमाने से ज्यादा मोहब्बत करी थी
इसलिए शायद ये जख्म सेह गए

दिल दिया था केह के तुझको
दिल ये मेरा तेरा हो गया
घर था बैठा बै शाम को तेरे
रात से हांसवेरा हो गया
सालों का रिश्ता अंजा अं ना हो गया
तुमसे मिले थे हां जमाना हो गया
मिलने को तड़पे बेगाना हो गया
दिल मेरा धड़के जमाना हो गया
रूह-ए-दारी रिश्तेदारी दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा देखो बन गया बेचारा
रूह-ए-दारी रिश्तेदारी दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा देखो बन गया बेचारा

बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा
रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा
बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा
रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा
ऐसा ये नाता दिल लगाकर छोड़ नहीं हम पायेंगे
रब से मांगा है की तुमको मर के भी हम चाहेंगे
खोकर मैं तुझको आवारा हो गया
दिल जो था मेरा तुम्हारा हो गया
तुम्हारा हो गया
सालों का रिश्ता अंजा अं ना हो गया
तुमसे मिले थे हां जमाना हो गया
मिलने को तड़पे बेगाना हो गया
दिल मेरा धड़के जमाना हो गया
रूह-ए-दारी रिश्तेदारी दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा देखो बन गया बेचारा
रूह-ए-दारी रिश्तेदारी दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा देखो बन गया बेचारा
रे सा, रे सा, रे सा, रे सा रे
सा रे सा नी सा रे
सा ध नी रे
ग म प, म प ध नी र

Músicas mais populares de Ricky

Outros artistas de K-pop