Aaj Phir Dekha Kiya

AMEETA PARSURAM, SUDEEP BANERJI

आज फिर देखा किया, आईना हैरत से मुझे
आज फ़िर देखा किया, आईना हैरत से मुझे
खुब करता हैं मुक़ाबिल
खूब करता हैं मुक़ाबिल, मेरी गैरत से मुझे
आज फ़िर देखा किया, आईना हैरत से मुझे
आज फिर देखा किया

मुझको पहचान, मेरे दिल की पज़ीराई कर
मुझको पहचान, मेरे दिल की पज़ीराई कर
अब ना तू देल किसी, और की निस्बते से मुझे
अब ना तू देल किसी, और की निस्बते से मुझे
खूब करता हैं मुक़ाबिल, मेरी गैरत से मुझे
आज फिर देखा किया

मेरे दिल ने तो, हमेशा ही पुकारा तुमको
मेरे दिल ने तो, हमेशा ही पुकारा तुमको
एक दफ़ा तूम भी, पुकारो तो मोहब्बत से मुझे
एक दफ़ा तूम भी पुकारो तो मोहब्बत से मुझे
खूब करता हैं मुक़ाबिल, मेरी गैरत से मुझे
आज फिर देखा किया

फिर तेरे साथ निखरते गये मंजर मंजर
फिर तेरे साथ निखरते गये मंजर मंजर
फ़िर अता होती गई नेमते कुदरत से मुझे
फ़िर अता होती गई नेमते कुदरत से मुझे
खूब करता हैं मुक़ाबिल
खूब करता हैं मुक़ाबिल, मेरी गैरत से मुझे
आज फ़िर देखा किया, आईना हैरत से मुझे
आज फिर देखा किया

Curiosidades sobre a música Aaj Phir Dekha Kiya de Rekha Bhardwaj

De quem é a composição da música “Aaj Phir Dekha Kiya” de Rekha Bhardwaj?
A música “Aaj Phir Dekha Kiya” de Rekha Bhardwaj foi composta por AMEETA PARSURAM, SUDEEP BANERJI.

Músicas mais populares de Rekha Bhardwaj

Outros artistas de Film score