Tujhe Kitna Chahne Lage [Cover]

Mithoon Sharma

हो हो हो हो
दिल का दरिया, बह ही गया इश्क इबादत, बन ही गया
खुद को मुझे, तू सौंप दे मेरी ज़रूरत, तू बन गया
बात दिल की, नज़रों ने की सच कह रहा, तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम (चाहने लगे हम)
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम तुझे कितना चाहने लगे हम
तेनु इतना मैं प्यार करा इक पल मे सौ बार करा
तू जावे जे मेनू छड के मौत दा इंतज़ार करा
के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच न सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है तुझपे ही सांस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच न सके
नज़रों से नज़रें मिली तो जन्नत सी महकी फिजायें
लब ने जो लब छू लिया तो आसमान से बरसी दुआएं
ऐसी अपनी मोहब्बत ऐसी रूहे इबादत
हम पे मेहरबान दो जहां
शुकरान अल्लाह वल्हम दुलिलाह
शुकरान अल्लाह वल्हम दुलिलाह
शुकरान अल्लाह वल्हम दुलिलाह
शुकरान अल्लाह वल्हम दुलिलाह
ओ ओ
याद तेरी आने लगी,जान जाने लगी है,
हो के जुदा क्यूँ तू मुझे आज़माने लगी है,
हो यह भी तो सोच ले दिल है शीशा मेरा,
जाने कब टूट जाए
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए,
यह मर्ज़ी तेरी तू आए ना आए
दीवाना, मैं हूँ दीवाना तेरा, दीवाना, मैं हूँ दीवाना
मौसम है मस्ताना, उस पे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए,
यह मर्ज़ी तेरी तू आए ना आए

Músicas mais populares de Rahul Sharma

Outros artistas de