Superman

Abeer Arora, Raftaar

येह मंज मूसिक
रफ्तार
ट्वेंटी ट्वेंटी
हो करदा ना छोटा काम करदा मैं ग्रांड
सारीया च हद्द तू बाद हेगी डिमांड
गल विच चैन मेरी करदी है ग्लो
माँ भी केहन्दी लगदा मैं पूरा सुपरमेन
हो करदा ना छोटा काम करदा मैं ग्रांड
सारीया च हद्द तू बाद हेगी डिमांड
गल विच चैन मेरी करदी है ग्लो
माँ भी केहन्दी लगदा मैं पूरा सुपरमेन
सुपर सुपर सुपरमेन
हो…सुपरमेन
माँ भी केहन्दी लगदा मैं पूरा सुपरमेन
सुपर सुपर सुपरमेन
हो…सुपरमेन
माँ भी केहन्दी लगदा मैं पूरा सुपरमेन
येह डब्बल आर मेरी चेस्ट पे
साड़ी सुपरपावर वर्ना विज़न मेरी ऐक्स रे
परख मेरी गलत तभी लौंडे बने ऐक्स मेट्स
नियत पल्टे नेक्सट डे मेरे सारे फ़ेक्ट्स पे
किस्से सुनाओ को किस्ते है जाती
सच्चे बयाँ की ना ज्यादा आज़ादी
और मुझे नहीं आती ये बाते बनानी
येह बातें बनानी ना माँ नहीं सिखाती
माँ ने बनाया है मन
माँ ने बनाया था प्लान
माँ ने पढ़ाया है
माँ ने ही खोके है चैन
माँ ने ही दी थी पेहली चैन
माँ ने पढ़ाया है माँ ने भेजी मेरी दुआ
जब अल्लाह ने स्टेलिन से माफी थी मांगी
माँ ने भेजी होगी दुआ
जब भगत ने ख़ुशी से फांसी थी मांगी
माना हु दुखी जरा भी
माँ को दो खुसी जरा सी
माँ मेरी ऊंची गेंग गेंग
हो करदा ना छोटा काम करदा मैं ग्रांड
सारीया च हद्द तू बाद हेगी डिमांड
गल विच चैन मेरी करदी है ग्लो
माँ भी केहन्दी लगद मैं पूरा सुपरमेन
सुपरमेन
करदा ना छोटा काम करदा मैं ग्रांड
सारिया च हद्द तू बाद हेगी डिमांड
गल विच चैन मेरी करदी है ग्लो
माँ भी केहन्दी लगदा मैं पूरा सुपरमे
सुपर सुपर सुपरमेन
हो…सुपरमेन
माँ भी केहन्दी लगदा मैं पूरा सुपरमेन
सुपर सुपर सुपरमेन
हो…सुपरमेन
माँ भी केहन्दी लगद मैं पूरा सुपरमेन
बातें बहोत सारी काफी एक ट्रैक नहीं
लातें बहोत मारी किया सीट बैक नहीं
माँ ने मेरी हाल मे थी एक बात कहि
डिसट्रेक से तू कभी होना डिसट्रेक नहीं
मिली रीस्पेक्ट नहीं मुझे पेहली पेहली बार
रफ्तार ने पर कभी भी ना हाथ पैर जोड़ा
मैंने दिन के दिन देखे कभी रविवार
क्युकी पीटा के नमक से हाथ पेर तोड़ा
मैंने हाथ पेर जोड़े ओ
हम है दिल्ली के छोरे ओ
जो भी किल्ल्स से वो परे हो
पेहले दिल से तो बड़े हो
पता भी ना चला बड़ा कब हुआ
पता ना चला मैंने कब छुआ
पता भी ना चला छल कपटो का
फिर भी ना दूंगा इन्हे बद दुआ
ये नालायक मेरे क्र्यपटोनाइट
जो बोले मुह पे भाई
करे बेक पे बाइट
ज़रा सी देखे हायपे बटोरे व्यूस पे लाइक
ये बोले कितने लाई जाने इनका माइक
गवा के अपना भाई ये करे ठीक कमाई
पेर ज़मीन पर सर हवा में
छोडु ना कसर मैं किसी सभा में
मैंने अपने बनाए है ग़ैर कमाके गैर कमाके
प्यार सा असर ना किसी दवा में येह
पेर ज़मीन पर सर हवा में
छोडु ना कसर मैं किसी सभा में
मैंने अपने बनाए है ग़ैर कमाके गैर कमाके
प्यार सा असर ना किसी दवा में येह
करदा ना छोटा काम करदा मैं ग्रांड
सारेया च हद्द्द तू बाद हेगी डिमांड
गल विच चैन मेरी करदी है ग्लो
माँ भी केंदी लगदा मैं पूरा सुपरमेन
सुपर सुपर सुपरमेन
हो…सुपरमेन
माँ भी केंदी लगदा मैं पूरा सुपरमेन
सुपर सुपर सुपरमेन
हो…सुपरमेन
माँ भी केंदी लगदा मैं पूरा सुपरमेन.

Curiosidades sobre a música Superman de Raftaar

Quando a música “Superman” foi lançada por Raftaar?
A música Superman foi lançada em 2020, no álbum “Mr. Nair”.
De quem é a composição da música “Superman” de Raftaar?
A música “Superman” de Raftaar foi composta por Abeer Arora, Raftaar.

Músicas mais populares de Raftaar

Outros artistas de Asian hip hop