Rasiya

Amitabh Bhattacharya

मेरा दर्पण अँखियाँ तेरी
तुझको तरसे रतियाँ मेरी
जीना मुझको रास आने लगा
जबसे चहकी बतियां तेरी
जोगन तेरा मारा रसिया
जग जीता दिल हारा रसिया
पग तेरे चौबारे ठहरे
सदके मैं बंजारा रसिया
रसिया..
ये तेरा हुआ तूने जिया मोह लिया
रसिया..
ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया

मेरा सरमाया है तू
तेरा सरमाया हूँ मैं

आजा मुझे सींच दे
मुरझाया हूँ मैं

जैसे मेरा दामन है तू
और तेरी छाया हूँ मैं

तभी तेरा बावरा
कहलाया हूँ मैं
तेरी बाहों में हो के
लगता है के ज़मीन पे
जन्नत सच में अगर कहीं है

यहीं है

बन कर तेरा यारा रसिया
सोचे ना दोबारा रसिया

पग तेरे चौबारे ठहरे
सदक़े मैं बंजारा रसिया

रसिया
ये तेरा हुआ तूने जिया मोह लिया
रसिया
ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया

Curiosidades sobre a música Rasiya de Pritam

Quando a música “Rasiya” foi lançada por Pritam?
A música Rasiya foi lançada em 2022, no álbum “Rasiya”.
De quem é a composição da música “Rasiya” de Pritam?
A música “Rasiya” de Pritam foi composta por Amitabh Bhattacharya.

Músicas mais populares de Pritam

Outros artistas de Pop rock