Zara Zara

Himanshu Kohli

आए सफ़र तू साथ चल
इन राहों से कुछ बात कर
हो जाए गुम कहीं ठंडी फ़िज़ाओं मे
खो जाएँ पल दो पल मंज़िल की बाहों मे
तोड़ा वक़्त से चुराले
थोड़ी नींदों से चुराले
थोड़े लम्हो से चुराले खुशियाँ
तोड़ा वक़्त से चुराले
थोड़ी नींदों से चुराले
थोड़े लम्हो से चुराले खुशियाँ
ज़रा ज़रा बहकी है फ़िज़ा
ज़रा सा है महका सा ये समा
ज़रा ज़रा बहकी है फ़िज़ा
ज़रा सा है महका सा ये समा

दो कदम मैं चालू दो कदम हो तेरे
दुनिया के भीड़ मे मैं तेरी तुम मेरे
पेड़ों की छ्चाणी मे धूप से च्छूप रहे
शामो को आसमान मे तारे हम गिन रहे
कुछ हो बातें मेरी बातें कुछ तू करे
हो जाए गुम कहीं ठंडी फ़िज़ाओं मे
खो जाएँ पल दो पल मंज़िल की बाहों मे
तोड़ा वक़्त से चुराले
थोड़ी नींदों से चुराले
थोड़े लम्हो से चुराले खुशियाँ
तोड़ा वक़्त से चुराले
थोड़ी नींदों से चुराले
थोड़े लम्हो से चुराले खुशियाँ
ज़रा ज़रा बहकी है फ़िज़ा
ज़रा सा है महका सा ये समा
ज़रा ज़रा बहकी है फ़िज़ा
ज़रा सा है महका सा ये समा

Músicas mais populares de Prateeksha Srivastava

Outros artistas de