Channe Ke Khet Mein

Sameer

ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तू तू तू तू तू तू तू
तू तू तू तू तू तू तू

अठरा बरस की कुंवारी कली थी
घूँघट में मुखड़ा छुपाके चली थी
अठरा बरस की कुंवारी कली थी
घूँघट में मुखड़ा छुपाके चली थी
फँसी गोरी फँसी गोरी चने के खेत में
हुयी चोरी चने के खेत में

हो हो हो हो हो हो

पेहेले तो ज़ुल्मी ने पकड़ी कलाई
फिर उसने चुपके से ऊँगली दबायी
पेहेले तो ज़ुल्मी ने पकड़ी कलाई
फिर उसने चुपके से ऊँगली दबायी
जोरा जोरी जोरा जोरी चने के खेत में
हुयी चोरी चने के खेत में

तू तू तू तू तू तू तू
तू तू तू तू तू तू तू

मेरे आगे पीछे शिकारियों के घेरे
बैठे वहाँ सारे जवानी के लुटेरे
हाँ मेरे आगे पीछे शिकारियों के घेरे
बैठे वहाँ सारे जवानी के लुटेरे
हारी मैं हारी पुकारके
यहाँ वहाँ देखि निहारके

यहाँ वहाँ देखि निहारके

जोबन पे चुनरी गिराके चली थी
हाँ जोबन पे चुनरी गिराके चली थी
हाथों में कंगना सजाके चली थी चूड़ी टूटी
चूड़ी टूटी चने के खेत में
जोरा जोरी चने के खेत में

ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला

तू तू तू तू तू तू तू

तौबा मेरी तौबा निगाहें ना मिलाऊँ
ऐसे कैसे सब को कहानी मैं बताऊँ
तौबा मेरी तौबा निगाहें ना मिलाऊँ
ऐसे कैसे सब को कहानी मैं बताऊँ
क्या क्या हुआ मेरे साथ रे
कोई भी तो आया ना हाथ रे

कोई भी तो आया ना हाथ रे

लेहेंगे में गोटा जडाके चली थी
लेहेंगे में गोटा जडाके चली थी
बालों में गजरा लगाके चली थी बाली छूटी
बाली छूटी चने के खेत में
जोरा जोरी चने के खेत में
अठरा बरस की कुंवारी कली थी
घूँघट में मुखड़ा छुपाके चली थी
फँसी गोरी फँसी गोरी चने के खेत में
रे हुयी चोरी चने के खेत में
पेहेले तो ज़ुल्मी ने पकड़ी कलाई
फिर उसने चुपके से ऊँगली दबायी
जोरा जोरी जोरा जोरी चने के खेत में
रे हुयी चोरी चने के खेत में

Curiosidades sobre a música Channe Ke Khet Mein de Poornima

De quem é a composição da música “Channe Ke Khet Mein” de Poornima?
A música “Channe Ke Khet Mein” de Poornima foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Poornima

Outros artistas de Religious