Maa Tujhe Salaam

Penn Masala

माँ आ आ आ
वंदे मातरम वंदे मातरम
वंदे मातरम वंदे मातरम
वंदे मातरम वंदे मातरम (माँ आ आ आ)

यहाँ वहाँ सारा जहां देख लिया है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं, सौ दिन दुनिया घूमा है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती, रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा, प्यार ही
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम वंदे मातरम
वंदे मातरम वंदे मातरम

वंदे मातरम वंदे मातरम

तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाहें खोल दे
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे

तू ही ज़िन्दगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जा माँ
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम
वंदे मातरम

Músicas mais populares de Penn Masala

Outros artistas de Pop rock