Mere Dil Dhadakne Ka

Penaz Masani

दिल की धड़कन तब कभी
महसूस करने लगा गायिक
कितने नजुक मोड से अब
हम गुजर ने लग गए
आ आ आ आ
मेरे दिल धड़कने का आलम ना पुछो
मेरे दिल धड़कने का आलम ना पुछो
गुज़रती हैं कैसे सबे घूम ना पुछो
मेरे दिल धड़कने का आलम ना पुछो
गुज़रती हैं कैसे सबे घूम ना पुछो
मेरे दिल धड़कने का आलम ना पुछो

ना देखे गए गुल के आंसु किसी से
ना देखे गए गुल के आंसु किसी से
उड़ी कैसे फूलो से सबनाम ना पुछो
उड़ी कैसे फूलो से सबनाम ना पुछो
गुज़रती हैं कैसे सबे घूम ना पुछो
मेरे दिल धड़कने का आलम ना पुछो

एक बात जिसको नजर कह गई है
एक बात जिसको नजर कह गई है
वही बात होतो से हरदुम ना पुछो
वही बात होतो से हरदुम ना पुछो
गुज़रती हैं कैसे सबे घूम ना पुछो
मेरे दिल धड़कने का आलम ना पुछो

कोई दिल की नाज़ुक रोष चुमाता है
कोई दिल की नाज़ुक रोष चुमाता है
जवान किस कदर हैं ये मौसम ना पुछो
जवान किस कदर हैं ये मौसम ना पुछो
गुज़रती हैं कैसे सबे घूम ना पुछो
मेरे दिल धड़कने का आलम ना पुछो

तुम्हें क्यों बताता हम अपनी हकीकत
तुम्हें क्यों बताता हम अपनी हकीकत
हमारा भी है कोई हमदम ना पुछो
हमारा भी है कोई हमदम ना पुछो
गुज़रती हैं कैसे सबे घूम ना पुछो
मेरे दिल धड़कने का आलम ना पुछो

Músicas mais populares de Penaz Masani

Outros artistas de Traditional music