Zulf Ghata
जुल्फ घटा बनकर लहराए आँख कवल हो जाए
जुल्फ घटा बनकर लहराए आँख कवल हो जाए
शायर तुम को पल भर सोचे और ग़ज़ल हो जाए
और ग़ज़ल हो जाए
जुल्फ घटा बनकर लहराए आँख कवल हो जाए
जिस दीपक को हाथ लगा दो जले हज़ारो साल
जिस दीपक को हाथ लगा दो जले हज़ारो साल
जले हज़ारो साल
जिस कुटिया मे रात बिता दो ताजमहल हो जाए
जिस कुटिया मे रात बिता दो ताजमहल हो जाए
शायर तुम को पल भर सोचे और ग़ज़ल हो जाए
जुल्फ घटा बनकर लहराए आँख कवल हो जाए
कितनी यादें आ जाती हैं दस्तक दिए बगैर
कितनी यादें आ जाती हैं दस्तक दिए बगैर
दस्तक दिए बगैर
अब इतना भी सूनापन क्या घर जंगल हो जाए
अब इतना भी सूनापन क्या घर जंगल हो जाए
शायर तुम को पल भर सोचे और ग़ज़ल हो जाए
जुल्फ घटा बनकर लहराए आँख कवल हो जाए
तू आए तो पंख लगाकर उड जाती है शाम
तू आए तो पंख लगाकर उड जाती है शाम
उड जाती है शाम
मीलों लंबी रात सिमटकर पल दो पल हो जाए
मीलों लंबी रात सिमटकर पल दो पल हो जाए
शायर तुम को पल भर सोचे और ग़ज़ल हो जाए
जुल्फ घटा बनकर लहराए आँख कवल हो जाए
जुल्फ घटा बनकर लहराए आँख कवल हो जाए