Sharminda Jis Se Chand Hai
शर्मिंदा जिस से चांद है
सूरज हैं गहरे में
ऐसा हसीन फूल हैं
इक मेरे चमन में
इक मेरे चमन में
शर्मिंदा जिस से चांद है
सूरज हैं गहन में
ऐसा हसीन फूल हैं
इक मेरे चमन में
इक मेरे चमन में
जलवो से जिस के रौशनी
तारो को मिली हैं
जलवो से जिस के रौशनी
तारो को मिली हैं
शादा भी जिस्के बांध से
बहारो को मिली हैं
बहारो को मिली हैं
रहाता हूं सदा उसकी लगान में
ऐसा हसीन फूल हैं
इक मेरे चमन में
इक मेरे चमन में
मैं जब भी उसकी बहन पे
सर राखा के सो गया
मैं जब भी उसकी बहन पे
सर राखा के सो गया
दुनिया के रांझो गम से
बहुत दूर हो गया
बहुत दूर हो गया
महसूस हुआ चैन मुझे
गम की चुभन में
ऐसा हसीन फूल हैं
इक मेरे चमन में
इक मेरे चमन में
महबूबे जिंदगी हैं वो
तस्वीर प्यार किस
महबूबे जिंदगी हैं वो
तस्वीर प्यार किस
पाई मेरे खाबो ने
ताबीर प्यार की
ताबीर प्यार की
चाहत के सारे रेंज मिले
मेरी दुल्हन में
ऐसा हसीन फूल हैं
इक मेरे चमन में
इक मेरे चमन में
शर्मिंदा जिस से चांद है
सूरज हैं गहरे में
ऐसा हसीन फूल हैं
इक मेरे चमन में
इक मेरे चमन में
इक मेरे चमन में