Shagufta

Pankaj Udhas

कलियो जैसा रंग शगुफ्ता
फूलो जैसी काया हैं
कलियो जैसा रंग शगुफ्ता
फूलो जैसी काया हैं
नींदे उडद गयी सब लोगों की
नींदे उडद गयी सब लोगों की
जब से वो शहर में आया हैं
जब से वो शहर में आया हैं
कलियो जैसा रंग शगुफ्ता

उसके चेहरे की नर्मी से
फूल जवानी माँगे
उसकी रोशन आँखों से
राते भी कहानी माँगे
चलाने का अंदाज हैं
वो मौजे भी रवानी माँगे
सब की आँखों में
वो रंगीन सपना
बनकर छ्चाया हैं
नींदे उडद गयी सब लोगों की
जब से वो शहर में आया हैं
जब से वो शहर में आया हैं
कलियो जैसा रंग शगुफ्ता

लोगों का तो काम है
यह शोलो को हवा देते हैं
छ्होटी छ्होटी बातो का
अफ़साना बना देते हैं
वो जिस रास्ते से भी गुज़रे
उसको सदा देते हैं
वो घर से कम ही निकले
यह हमने उसे समझाया हैं
नींदे उड गयी सब लोगों की
जब से वो शहर में आया हैं
जब से वो शहर में आया हैं
कलियो जैसा रंग शगुफ्ता

मेरे हाथो में हैं
जैसे उसके हाथो की खुश्बू
मेरी तन्हाई में
जैसे उसकी बातो की खुश्बू
मेरे शेरो में हैं जैसे
उसकी सांसो की खुश्बू
उसके लिए हैं घजले
नज़ामे शायर जिसने बनाया हैं
नींदे उड गयी सब लोगों की
जब से वो शहर में आया हैं,
जब से वो शहर में आया हैं
कलियो जैसा रंग शगुफ्ता
फूलो जैसी काया हैं
नींदे उड गयी सब लोगों की
नींदे उड गयी सब लोगों की
जब से वो शहर में आया हैं
जब से वो शहर में आया हैं
कलियो जैसा रंग शगुफ्ता
कलियो जैसा रंग शगुफ्ता
कलियो जैसा रंग शगुफ्ता

Curiosidades sobre a música Shagufta de Pankaj Udhas

Quando a música “Shagufta” foi lançada por Pankaj Udhas?
A música Shagufta foi lançada em 2008, no álbum “Shagufta Vol. 2”.

Músicas mais populares de Pankaj Udhas

Outros artistas de Film score