Sab Kuchh Usse Puchha

Pankaj Udhas, Zameer Kazmi

सब कुच्छ उससे पुचछा
पर नही पुचछा उसका नाम
सब कुच्छ उससे पुचछा
पर नही पुचछा उसका नाम
शबनम फूल सितारा झुगनू
ऐसा ही होगा उसका ही नाम
सब कुच्छ उससे पुचछा
पर नही पुचछा उसका नाम

खाब में चाँद सा चेहरा उभरा
एक धनक सी लहराई
खाब में चाँद सा चेहरा उभरा
एक धनक सी लहराई
जब भी कोई खुसबू जागी
दिल ने बताया उसका नाम
जब भी कोई खुसबू जागी
दिल ने बताया उसका नाम
शबनम फूल सितारा झुगनू
ऐसा ही होगा उसका ही नाम
सब कुच्छ उससे पुचछा
पर नही पुचछा उसका नाम

जाने कब से ढूँढ रही हैं
दिल की साज़ की हर धड़कन
जाने कब से ढूँढ रही हैं
दिल की साज़ की हर धड़कन
गीतो जैसा मुखड़ा उसका
गाज़लो जैसा उसका नाम
गीतो जैसा मुखड़ा उसका
गाज़लो जैसा उसका नाम
शबनम फूल सितारा झुगनू
ऐसा ही होगा उसका ही नाम
सब कुच्छ उससे पुचछा
पर नही पुचछा उसका नाम

उसने जब अपनी आँखों में
हुमको चुरा के बाँध किया
उसने जब अपनी आँखों में
हुमको चुरा के बाँध किया
हुँने भी पॅल्को की तलब से
दिल पर लिखा उसका नाम
हुँने भी पॅल्को की तलब से
दिल पर लिखा उसका नाम
शबनम फूल सितारा झुगनू
ऐसा ही होगा उसका ही नाम
सब कुच्छ उससे पुचछा
पर नही पुचछा उसका नाम
पर नही पुचछा उसका नाम
पर नही पुचछा उसका नाम

Curiosidades sobre a música Sab Kuchh Usse Puchha de Pankaj Udhas

Quando a música “Sab Kuchh Usse Puchha” foi lançada por Pankaj Udhas?
A música Sab Kuchh Usse Puchha foi lançada em 2004, no álbum “Sab Kuchh Use Poochha”.
De quem é a composição da música “Sab Kuchh Usse Puchha” de Pankaj Udhas?
A música “Sab Kuchh Usse Puchha” de Pankaj Udhas foi composta por Pankaj Udhas, Zameer Kazmi.

Músicas mais populares de Pankaj Udhas

Outros artistas de Film score