Na Ab Muskurane Ko Jee Chahta Hai

Pankaj Udhas

ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है
ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है
बहोट दिन हुए तुझको देखा नही है
तेरे पास आने को जी चाहता है
ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है

रहो सामने और नज़ारे चुराओ
बूलौऊन मैं तुमको मगर तुम ना आओ
रहो सामने और नज़ारे चुराओ
बूलौऊन मैं तुमको मगर तुम ना आओ
ये दिल चाहता हैं के तुम रुत जाओ
तुम्हें फिर मानने को जी चाहता है
ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है

जहाँ पर नाहो मिलने जुलने में उलजान
जहाँ सुन साकु मैं तेरे दिल की धड़कन
जहाँ पर नाहो मिलने जुलने में उलजान
जहाँ सुन साकु मैं तेरे दिल की धड़कन
जहाँ पर ना हो प्यार का कोई दुश्मन
कहीं डोर जाने को जी चाहता है
ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है

बहोट मार चुके आओ कुच्छ देर जी ले
बहोट प्यास हैं आओ जी भर के पी ले
बहोट मार चुके आओ कुच्छ देर जी ले
बहोट प्यास हैं आओ जी भर के पी ले
ये आँखें हैं या जैसे दो मई की जीले
यहीं डूब जाने को जी चाहता हैं
ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है
बहोट दिन हुए तुझको देखा नही है
तेरे पास आने को जी चाहता है
ना अब मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आँसू बहाने को जी चाहता है

Músicas mais populares de Pankaj Udhas

Outros artistas de Film score