Khuda Kare Ke Mohabbat Mein [Jhankar]

Sameer

खुदा करे
खुदा करे के मोहब्बत में वोह मकाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में वोह मकाम आये
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
खुदा करे हो ओ ओ

कोई मिटा न सके दिल के इस फ़साने को
कोई मिटा न सके दिल के इस फ़साने को
करू मैं याद तुझे भूल के ज़माने को
उठे जो मेरी नज़र तेरा ही सलाम आये
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
खुदा करे हो ओ ओ

दीवानेपन का नशा सारी उम्र न उतरे
दीवानेपन का नशा सारी उम्र न उतरे
वफ़ा की बंदगी में अपनी ज़िन्दगी गुज़रे
दीवाने दिल की तड़प कुछ तो तेरे काम आए
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में वोह मकाम आये
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
मेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
खुदा करे हो ओ ओ

Curiosidades sobre a música Khuda Kare Ke Mohabbat Mein [Jhankar] de Pankaj Udhas

De quem é a composição da música “Khuda Kare Ke Mohabbat Mein [Jhankar]” de Pankaj Udhas?
A música “Khuda Kare Ke Mohabbat Mein [Jhankar]” de Pankaj Udhas foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Pankaj Udhas

Outros artistas de Film score