Chupke Chupke Sakhiyon Se

Jamil Mujahid

चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई
मुझको देखा पनघट पे तो
मुझको देखा पनघट पे तो पानी भरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई

पहले शायद उसको मेरे चेहरे का अंदाज़ ना था
पहले शायद उसको मेरे चेहरे का अंदाज़ ना था
मुझसे आँखें टकराईं तो
मुझसे आँखें टकराईं तो खुद पे मरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई

सच पूछो तो मेरी वजह से उसको ऐसा रोग लगा
सच पूछो तो मेरी वजह से उसको ऐसा रोग लगा
काजल मेहंदी कंगन बिंदिया
काजल मेहंदी कंगन बिंदिया से संवरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई

क्या जाने कब उससे मिलने आ जाऊं इस ख्वाहिश में
क्या जाने कब उससे मिलने आ जाऊं इस ख्वाहिश में
छत पर बैठी रहती है वो
छत पर बैठी रहती है वो छत से उतरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई
मुझको देखा पनघट पे तो
मुझको देखा पनघट पे तो पानी भरना भूल गई
चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई

Curiosidades sobre a música Chupke Chupke Sakhiyon Se de Pankaj Udhas

De quem é a composição da música “Chupke Chupke Sakhiyon Se” de Pankaj Udhas?
A música “Chupke Chupke Sakhiyon Se” de Pankaj Udhas foi composta por Jamil Mujahid.

Músicas mais populares de Pankaj Udhas

Outros artistas de Film score