Aaj Wohi Geeton
मुझसे बढ़ कर जो जनता है मुझे
है करीब और अजनबी है वो
जो मेरे शेर पढ़ नहीं सकता
क्या कहूँ मेरी शायरी है वो
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
चलते चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल दो पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
एक एक लम्हा बढती जाए
फिर भी दिल बैचैन नहीं
एक एक लम्हा बढती जाए
फिर भी दिल बैचैन नहीं
एक एक लम्हा बढती जाए
फिर भी दिल बैचैन नहीं
फिर भी दिल बैचैन नहीं
गम की रात है या फैला है
तेरी आँखों का काजल
चलते चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल दो पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
मंजिल के बदले पाउँगा
कुछ यादे और कुछ आँसू
मंजिल के बदले पाउँगा
कुछ यादे और कुछ आँसू
मंजिल के बदले पाउँगा
कुछ यादे और कुछ आँसू
कुछ यादे और कुछ आँसू
मुझको ये मालूम है लेकिन
साथ मेरे कुछ दूर तो चल
चलते चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल दो पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
राशिद सब लोगों ने उनको
गज़ले, नज़में, गीत कहाँ
राशिद सब लोगों ने उनको
गज़ले, नज़में, गीत कहाँ
राशिद सब लोगों ने उनको
गज़ले, नज़में, गीत कहाँ
गज़ले, नज़में, गीत कहाँ
दिल के कागज़ पर जो बरसा
उसकी यादों का बदल
चलते चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल दो पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
चलते चलते राह में जिसका
साथ हुआ था पल दो पल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल
आज वही गीतों की रानी
आज वही है जान-ए-ग़ज़ल