Kuch Na Kahe
VEER SANSANWAL
कुछ ना कहे बस चुप रहे
खामोशियाँ ही कह जाए
थम जाए यह जहाँ
और पल भी ठहर जाए
रहे ना कुछ भी दर्मिया
मिटें येह सारी दूरियां
मिलके भी अधूरी सी
यह दास्ताँ
रहे ना कुछ भी दर्मिया
मिटें येह सारी दूरियां
मिलके भी अधूरी सी
यह दास्ताँ
ज़िद्द यह थी तुम्हे
के हम भी कुछ कहे हमे यह गीला था
के तुम चुप रहे
येह मजबूरियां और येह फासले
चाहा नहीं थे फिर भी बढ़ते गए
अब जो येह एहसास है
येह जो अधूरी आस है
रहने दे यूही इन्हे जो ज़ज़्बात है
रहे ना कुछ भी दर्मिया
मिटें येह सारी दूरियां
मिलके भी अधूरी सी
यह दास्ताँ
रहके भी संग है जुड़ा
भूलेगा ना कभी जहाँ
है यह अलग ही दास्तान
सरस्वतिचंद्रा की
रहके भी संग है जुड़ा
भूलेगा ना कभी जहाँ
है यह अलग ही दास्तान
सरस्वतिचंद्रा की.