Rog Jaane [Rahat Version]

Dr Sagar

दे ना दे ना दे ना दे ना
आ आ आ आ आ आ
मैंने सोचा ना था मोड़ ये आएगा यहाँ
ऐसे धागों से मुझको जोड़ जायेगा यहाँ
मैंने सोचा ना था मोड़ ये आएगा यहाँ
ऐसे धागों से मुझको जोड़ जायेगा यहाँ

हम्म लाख मैं मनाऊं लेकिन मेरी कहाँ सुनता है
दिन में ही बैठे बैठे ख्वाब कहीं बुनता है
झूठा दिलासा देके जान ले गया
रोग जाने कैसा ये अनोखा दे गया
मुझ में ही रहके हो दिल ये धोखा दे गया

आ आ जाने कैसी मुश्किल है ये
कोई तो मुझको बतलाये
हर घडी अब तू ही नज़र आये
हा जाने कैसा मंज़र है ये ख्वाहिशे मुझको भरमाये
मेरे कदमो को यूँ बहकाये

ऊ ये कैसी राहों पे मैं चल रहा हूँ
हो मुझको न मेरा पता चल रहा
रोग जाने कैसा ये अनोखा दे गया
मुझ में ही रहके दिल ये धोखा दे गया

ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

अब तेरी बाहों में ये सारा जहा है मंज़िल
यही है जग तो दर मिला है हो मेरे अर्मा मेरे
बस में नही है
जाने अब कैसी ये सर दरमियाँ है

हो अब जाके पूरी ये मन्नत हुई
ह्म दुनिया ये मेरी जैसे जन्नत हुई
रोग जाने कैसा ये अनोखा दे गया हाँ
मुझे में ही रहके दिल ये धोखा दे गया

मैने सोचा ना था मोड़ ये आएगा यहाँ
ऐसे धागो से मुझको जोड़ जाएगा यहाँ
मैने सोचा ना था मोड़ ये आएगा यहाँ
ऐसे धागो से मुझको जोड़ जाएगा यहाँ

ह्म रोग जाने कैसा ये अनोखा दे गया
हो मुझे में ही रहके दिल ये धोखा दे गया
हो मुझे में ही रहके दिल ये धोखा दे गया
मुझे में ही रहके दिल ये धोखा दे गया

Curiosidades sobre a música Rog Jaane [Rahat Version] de Palak Muchhal

De quem é a composição da música “Rog Jaane [Rahat Version]” de Palak Muchhal?
A música “Rog Jaane [Rahat Version]” de Palak Muchhal foi composta por Dr Sagar.

Músicas mais populares de Palak Muchhal

Outros artistas de Asiatic music