Koi Mil Gaya [Afro Mix]

Sameer

ख्वाबों, ख्यालों
ख्वाहिशों को चेहरा मिला
मेरे होने का मतलब मिला
कोई मिल गया, कोई मिल गया
हाँ कौन मिल गया, कोई मिल गया

हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो

यूँ तो हम तुम
मिलने को मिलते रहे
पर क्यों आज ऐसा लगा
कोई मिल गया, कोई मिल गया
हाँ कौन मिल गया, कोई मिल गया

मुझसे मिल कर क्या होता है
ये बतलाओ ना ये बतलाओ ना

बात ये हम कानों में कहेंगे
पास में आओ ना
पास में आओ ना

जो बात तुम कहोगे
वो बात मैं भी जानूँ
ये पास में आने की
मैं बात नहीं मानूँ

सुनो ना, सुनो ना, सुनो ना
यूँ तो बातें करने को करते रहे
पर क्यों आज ऐसा लगा
कोई मिल गया, कोई मिल गया
हाँ कौन मिल गया, कोई मिल गया

आ कर मेरे पास में तुम हो
जा कर भी हो पास
जा कर भी हो पास

इस एहसास के जैसा
कोई और नहीं एहसास
और नहीं एहसास

ये जो भी हो रहा है
क्यों जानता नहीं मैं
अपने ही दिल की बातें
पहचानता नहीं मैं

पहचानो, पहचानो, पहचानो
दिल तो अपना
पहले भी धड़का किया
पर क्यों आज ऐसा लगा

कोई मिल गया, कोई मिल गया
हाँ कौन मिल गया, कोई मिल गया

हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
हा हा हा हा हा हा
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
हा हा हा हा हा हा
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
हा हा हा हा हा हा

Curiosidades sobre a música Koi Mil Gaya [Afro Mix] de Pablo

De quem é a composição da música “Koi Mil Gaya [Afro Mix]” de Pablo?
A música “Koi Mil Gaya [Afro Mix]” de Pablo foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Pablo

Outros artistas de Romantic