Aankh Se Door Na Ho

AHMED FARAZ, JAGJIT SINGH, GOVIND PRASAD JAIPURWALE

आँख से दूर ना हो दिल से उतर जायेगा
आँख से दूर ना हो दिल से उतर जायेगा
आँख से दूर ना हो दिल से उतर जायेगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा
आँख से दूर ना हो

डूबते डूबते कश्ती को उछाला दे दूँ
डूबते डूबते कश्ती को उछाला दे दूँ
मैं नहीं कोई तो साहिल पे उतर जायेगा
आँख से दूर ना हो

ज़िन्दगी तेरी अता है तो ये जानेवाला, आ आ आ
ज़िन्दगी तेरी अता है तो ये जानेवाला
तेरी बख़्शीश तेरी दहलीज़ पे धर जायेगा
आँख से दूर ना हो

ज़ब्त लाज़िम है मगर दुख है क़यामत का फ़राज़
ज़ब्त लाज़िम है मगर दुख है क़यामत का फ़राज़
ज़ालिम अब के भी न रोयेगा तो मर जायेगा
आँख से दूर ना हो दिल से उतर जायेगा
वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जायेगा
आँख से दूर ना हो

Curiosidades sobre a música Aankh Se Door Na Ho de Nina Mehta

Quando a música “Aankh Se Door Na Ho” foi lançada por Nina Mehta?
A música Aankh Se Door Na Ho foi lançada em 2008, no álbum “Naghmagar”.
De quem é a composição da música “Aankh Se Door Na Ho” de Nina Mehta?
A música “Aankh Se Door Na Ho” de Nina Mehta foi composta por AHMED FARAZ, JAGJIT SINGH, GOVIND PRASAD JAIPURWALE.

Músicas mais populares de Nina Mehta

Outros artistas de Oriental music