Taaron Ke Shehar

Jaani

हा हं
हा हं

ना चैन से जीनें देगी
ना चैन से मरनें देगी
ना चैन से जीनें देगी
ना चैन से मरनें देगी

हो आ चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनियां
हमें प्यार ना करने देगी
चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनियां
हमें प्यार ना करनें देगी
आ आ आ
जो तुम ना मेरी बाहों में
मैं तो सो नहीं सकता
खुदा ने तुझको दिया मुझे
तुझे मैं खो नहीं सकता
मैं मर जाऊंगा अगर कभी
कहना पड़ गया सनम
मैं तेरा ही हूं
मगर तेरा हो नहीं सकता
हमें मार ही ना डाले
बुरी नजर ये लोगों की
ये हाथ छुड़ाएंगे
ना हाथ पकड़ने देगी
आ चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनियां
हमें प्यार ना करनें देगी
हो चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनियां
हमें प्यार ना करनें देगी
हा
हा
लोग हमसे जलते हैं
जलते हैं इस बात पे
क्यों इतने ज्यादा खूबसूरत
लगते हैं हम साथ में
लोग हमसे जलते हैं
जलते हैं इस बात पे
क्यों इतने ज्यादा खूबसूरत
लगते हैं हम साथ में
जो भी इश्क में होते हैं
होते है दीवानें से
खुशी नहीं देखी जाती
मोहब्बत की ज़माने से
मुझे पता है ओह जानम
चाहे कुछ भी हो जाए
तू खुद मर जाएगी
जानी न मारने देनी
चलो ले चलें तुम्हें(चलो ले चलें तुम्हें)
तारों के शहर में(तारों के शहर में)
धरती पे ये दुनियां(धरती पे ये दुनियां)
हमें प्यार ना करनें देगी(हमें प्यार ना करनें देगी)
ओ आ

Curiosidades sobre a música Taaron Ke Shehar de Neha Kakkar

De quem é a composição da música “Taaron Ke Shehar” de Neha Kakkar?
A música “Taaron Ke Shehar” de Neha Kakkar foi composta por Jaani.

Músicas mais populares de Neha Kakkar

Outros artistas de Film score