Surajmukhi

Nayak Jaimin

तू सूरजमुखी सा, चंदा मैं हूं या हूं सूरज
यूं ताके मुझको, मुड़े मेरी ओर, जहां भी मैं जाऊं…

बागों में तू खिलती, रखने का मन करे है तुझको
तोड़ ना पाऊं, पर मेरे पास रखना भी चाहूं…

सुबह को तितलियों के साथ
राह देखता तू मेरी, और मेरे आते ही
खिलता तू इस तरह, की महके ये पुरा बाग

रातों में जूगनुओं के साथ
बातें करता है तू मेरी, तेरे संग की
और फिर करता है तू मुझसे क्यों ये फरियाद ?

कोई तुझको जो छू ले, तोड़ने को आए पास
डर मैं जाऊं, खोने से तुझको सहम सा मैं जाऊं...

बागों में तू खिलती, रखने का मन करे है तुझको
तोड़ ना पाऊं, पर मेरे पास रखना भी चाहूं…

Curiosidades sobre a música Surajmukhi de MOMO

De quem é a composição da música “Surajmukhi” de MOMO?
A música “Surajmukhi” de MOMO foi composta por Nayak Jaimin.

Músicas mais populares de MOMO

Outros artistas de Pop rock