Thode Se Hum

Shabbir Ahmed

आँखों की नींद हो
शबनम की बूँद हो, बस तुम
होंठों की प्यास हो
जीने की आस हो, बस तुम

आँखों की नींद हो
शबनम की बूँद हो, बस तुम
होंठों की प्यास हो
जीने की आस हो, बस तुम
मेरे ख्यालों की ढूंडली फसीलोन पे
सुबह की बारिश ह तुम
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
इश्क़ में खो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
मुक़ाम्मल हो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
इश्क़ में खो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
मुक़ाम्मल हो रहे

मैं मेरी नींदें जागे तेरे ही लिए
ये मेरी नींदें जागे तेरे ही लिए
क्यूँ हर खुशी मुस्कुराए तेरे ही लिए
मैं तेरा अक्स हूँ, तू मेरा आईना
आ मिटा दे सभी दूरियाँ
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
इश्क़ में खो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
मुक़ाम्मल हो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
इश्क़ में खो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
मुक़ाम्मल हो रहे

क्यूँ तेरा, ज़िक्र रहे ख्यालों में मेरे
क्यूँ तेरा, ज़िक्र रहे ख्यालों में मेरे
क्यूँ इश्स तरह, रहता है तू सवालों में मेरे
ख्वाहिशें तू मेरी, राहटें तू मेरी
फ़ासले ना रहे दरमियाँ
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
इश्क़ में खो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
मुक़ाम्मल हो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
इश्क़ में खो रहे
थोड़े से हम, थोड़े से तुम
मुक़ाम्मल हो रहे.

Curiosidades sobre a música Thode Se Hum de Mohit Chauhan

De quem é a composição da música “Thode Se Hum” de Mohit Chauhan?
A música “Thode Se Hum” de Mohit Chauhan foi composta por Shabbir Ahmed.

Músicas mais populares de Mohit Chauhan

Outros artistas de World music