Teri Ada

तुमने मेरी बेनूर ज़िंदगी सजा दी
रूठी सुभाएँ फिर दिला दी
पहले ना यूं ख़्वाबों के जैसी दुनिया थी
आधी अधूरी खुशियां थी

मेरा जहां पूरा हुआ
तुझमे हूँ में डूबा हुआ
कैसे करूँ तारीफ़ में
तू ही बता

तेरी अदा तेरी अदा
दिल ले गयी तेरी अदा
सबसे हसीन सबसे जुदा
तेरी अदा तेरी अदा

मौसम बदलते है मेरे
आने से जाने से तेरे
तू हवा सा चल रहा है
ओह हो होओओ

पहले कदम से दिलों की
तेरी मेरी मंज़िलों की
तू कहानी लिख रहा है

मेरा जहां पूरा हुआ
तुझमे हूँ में डूबा हुआ
कैसे करूँ तारीफ़ में
तू ही बता हाँ

तेरी अदा तेरी अदा
दिल ले गयी तेरी अदा
सबसे हसीन सबसे जुदा
तेरी अदा तेरी अदा

लिखा है लिखा है
लिखा है लकीरों में
कोई सकेगा ना मिटा

खिला है खिला है
खिला है सवेरा ये
तू लेके आया जब सुबह

लिखा है लिखा है
लिखा है लकीरों में
कोई सकेगा ना मिटा

खिला है खिला है
खिला है सवेरा ये
तू लेके आया जब सुबह

Músicas mais populares de Mohit Chauhan

Outros artistas de World music