Rootha Kyu

SHARIB SABRI, TOSHI SABRI, AZEEM SHIRAZI

रूठा क्यूँ मुझसे इतना खफ़ा ना होना इतना तू
सांसें भी तेरे बिना मैं ना लूं
जाने क्यूँ बेवजह
ओह हो रहने दे
तेरी मोहब्बतों में रहने दे
तेरे ख्वाबों में मुझे बहने दे
ऐसा होने दे तू ज़रा
मैं तो तेरे शाब की सुबह हूँ ना
हाथों की लकीरों में लिखा हूँ ना
मैं तो तेरे शाब की सुबह हूँ ना
हाथों की लकीरों में लिखा हूँ ना

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
रहता है मेरे होंठों पे तेरे होंठों का निशाँ
होता है तन्हा रातों में तेरे होने का गुमान
मुझे महसूस हुआ है ऐसा लगा है
तुमने छुआ है ना
मैं तो तेरे शाब की सुबह हूँ ना
हाथों की लकीरों में लिखा हूँ ना
मैं तो तेरे शाब की सुबह हूँ ना
हाथों की लकीरों में लिखा हूँ ना

हम्म हो
लाजिम है जैसे साँसों के लिए लाजिम है हवा
वैसे ही मेरे लिए ज़रूरी है होना तेरा
तेरे मेरे प्यार का रिश्ता सदियों रहेगा
सदियों रहा है ना
मैं तो तेरे शब की सुबह हूँ ना
हाथों की लकीरों में लिखी हूँ ना
मैं तो तेरे शब की सुबह हूँ ना
हाथों की लकीरों में लिखा हूँ ना

Curiosidades sobre a música Rootha Kyu de Mohit Chauhan

De quem é a composição da música “Rootha Kyu” de Mohit Chauhan?
A música “Rootha Kyu” de Mohit Chauhan foi composta por SHARIB SABRI, TOSHI SABRI, AZEEM SHIRAZI.

Músicas mais populares de Mohit Chauhan

Outros artistas de World music