Rang Lageya [Lofi 1]

Kumaar

क्या कहूँ आँखों ने मेरी सब कह दिया
इक तु ही जीने का मतलब कह दिया

हो क्या कहूँ आँखों ने मेरी सब कह दिया
इक तु ही जीने का मतलब कह दिया
अब साँसें चले ना चले क्या फिकर
तू चले साथ तो खूबसूरत सफ़र
तेरी राहों में मेरा जहाँ
के रंग लगेया इश्क दा
के रंग लगेया इश्क दा
मैं तेरा होया इस तरह
के रंग लगेया इश्क दा

के तेरे बिन आधा सा हुआ
अधुरा कोई वादा सा हुआ
जो पहले कुछ कम था
दीवाना मैं आज ज्यादा हुआ
रहने को मिल गया तेरे दिल का शहर
है यहाँ धुप भी जैसे ठंडी लहर
वक़्त ऐसे हुआ मेहरबां
के रंग लगेया इश्क दा
के रंग लगेया इश्क दा
मैं तेरा होया इस तरह
के रंग लगेया इश्क दा

रूह नाल बनिया मैं तेरी यारियां
जनम लई पायी मैं ता साजेदारियाँ
होना नई मैं तेरे तों जुदा
हुण होना नयी मैं तेरे तों जुदा

के रंग लगेया इश्क दा
के रंग लगेया इश्क दा
मैं तेरा होया इस तरह
के रंग लगेया इश्क दा

Curiosidades sobre a música Rang Lageya [Lofi 1] de Mohit Chauhan

De quem é a composição da música “Rang Lageya [Lofi 1]” de Mohit Chauhan?
A música “Rang Lageya [Lofi 1]” de Mohit Chauhan foi composta por Kumaar.

Músicas mais populares de Mohit Chauhan

Outros artistas de World music