Rang Lageya [Lofi 1]
क्या कहूँ आँखों ने मेरी सब कह दिया
इक तु ही जीने का मतलब कह दिया
हो क्या कहूँ आँखों ने मेरी सब कह दिया
इक तु ही जीने का मतलब कह दिया
अब साँसें चले ना चले क्या फिकर
तू चले साथ तो खूबसूरत सफ़र
तेरी राहों में मेरा जहाँ
के रंग लगेया इश्क दा
के रंग लगेया इश्क दा
मैं तेरा होया इस तरह
के रंग लगेया इश्क दा
के तेरे बिन आधा सा हुआ
अधुरा कोई वादा सा हुआ
जो पहले कुछ कम था
दीवाना मैं आज ज्यादा हुआ
रहने को मिल गया तेरे दिल का शहर
है यहाँ धुप भी जैसे ठंडी लहर
वक़्त ऐसे हुआ मेहरबां
के रंग लगेया इश्क दा
के रंग लगेया इश्क दा
मैं तेरा होया इस तरह
के रंग लगेया इश्क दा
रूह नाल बनिया मैं तेरी यारियां
जनम लई पायी मैं ता साजेदारियाँ
होना नई मैं तेरे तों जुदा
हुण होना नयी मैं तेरे तों जुदा
के रंग लगेया इश्क दा
के रंग लगेया इश्क दा
मैं तेरा होया इस तरह
के रंग लगेया इश्क दा