Hum Mile The Jahan

Ravi Basnet, Rajib Mona

हम्म हम्म हम्म हम्म ये वही मोड़ है
हम मिले थे जहा
तुमसे पहले दफा, याद है

कुछ कदम थे चले हमसफर की तरह
आज भी वो घड़ी, साथ है

खुशनुमा शाम थी
बस तेरे नाम की
है काफिला ख्वाब का
आँखों में ठहरा हुआ हम्म हम्म हम्म

मेरे दिन रात में
ज़िक्र है बस तेरा
और तुझी से सभी, रंग हैं
जिंदगी में कमी
ना रही साथिया
इस तरह तू मेरे, संग है
देखता हूँ जिधर
तू ही आई नजर
है काफिला प्यार का
सांसों में ठहरा हुआ

हम्म हम्म हम्म हम्म

हो हर दुआ है मेरी बस तेरे ही लिए
तू ही आगाज-ओ-अंजाम है
इस जहां से मेरा रिश्ता कोई नहीं
एक तुझी से मुझे काम है बेख़बर ये ज़मी
बेख़बर आसमां है काफिला प्यार का
सांसों में ठहरा हुआ
हम्म हम्म हम्म हम्म ना ना हम

Curiosidades sobre a música Hum Mile The Jahan de Mohit Chauhan

De quem é a composição da música “Hum Mile The Jahan” de Mohit Chauhan?
A música “Hum Mile The Jahan” de Mohit Chauhan foi composta por Ravi Basnet, Rajib Mona.

Músicas mais populares de Mohit Chauhan

Outros artistas de World music