Ho Jaayega [Remix]

Anvita dutt, Sohail Sen

हो जाएगा हां, हो जाएगा

हां सुना था यह जो होता है यूँ
वो हमको भी हो जाएगा हां
हो जाएगा, हो जाएगा प्यार
हो जाएगा
जो हुआ नही है शक है हमें
वो इत्तेफ़ाक हो जाएगा हां
हो जाएगा

रवा रवा यह साँस है
क्या अजनबी एहसास है
ज़रा ज़रा सी बात है
ग़ज़ल से यह अल्फ़ाज़ हैं

हो जाएगा हां, हो जाएगा (हो जाएगा हां, हो जाएगा)
हो जाएगा प्यार, हो जाएगा (हो जाएगा प्यार, हो जाएगा)

क्या है लिखा तेरे चेहरे पे
मुझको दिखा देना
मेरे दिल के ही पन्ने पे
मुझको लिखा देना

हो सीखा देना, लिखा देना
सुना देना, बता देना

हो जिस कोने पलकें मुड़े
मुझको बुला लेना हां
ख्वाब आँखों में जहाँ उड़े
मुझको सुला देना

जगह जगह सवाल है
क्या दिल का यह ख़याल है

क्या तुमको भी है हो रहा
जो हो रहा कमाल है

कमाल है कमाल है कमाल है(कमाल है कमाल है)

हो जाएगा हां, हो जाएगा (हो जाएगा हां, हो जाएगा)
हो जाएगा प्यार, हो जाएगा (हो जाएगा प्यार, हो जाएगा)

हां सुना था यह जो होता है यूँ
वो हमको भी हो जाएगा हां
हो जाएगा, हो जाएगा प्यार
हो जाएगा
जो हुआ नही है शक है हमें
वो इत्तेफ़ाक हो जाएगा हां
हो जाएगा

रवा रवा यह साँस है
क्या अजनबी एहसास है
ज़रा ज़रा सी बात है
ग़ज़ल से यह अल्फ़ाज़ हैं

हो जाएगा हां, हो जाएगा (हो जाएगा हां, हो जाएगा)
हो जाएगा प्यार, हो जाएगा (हो जाएगा प्यार, हो जाएगा)

Curiosidades sobre a música Ho Jaayega [Remix] de Mohit Chauhan

De quem é a composição da música “Ho Jaayega [Remix]” de Mohit Chauhan?
A música “Ho Jaayega [Remix]” de Mohit Chauhan foi composta por Anvita dutt, Sohail Sen.

Músicas mais populares de Mohit Chauhan

Outros artistas de World music