Hindustan Kahan Hai

Irshad Kamil

जाई हे जाई जाई जाई
जाई हे जाई हे
इतना बड़ा जहाँ है
चलो ढूँढ
लायें उसको जाई हे
इतना बड़ा जहाँ है
चलो ढूँढ लायें उसको
सारे जहाँ से अच्छा
वो हिन्दुस्तान
कहाँ है जाई हे
इतना बड़ा जहाँ है
चलो ढूँढ लायें उसको
सारे जहाँ से अच्छा
वो हिन्दुस्तान
कहाँ है जाई हे
जाई हे जाई हे
आज़ाद होके पहले
आया तो था इधर ही
रास्ते में खो गया
या वो गया बिखर ही
जाई हे जाई है

आज़ाद होके पहले
आया तो था इधर ही
रास्ते में खो गया
या वो गया बिखर ही
पहले कहाँ
दया थी दया थी
पहले कहाँ धरम
था धरम था
सुनते तहे वो
वाहा है जाई हे
इतना बड़ा जहाँ है
चलो ढूँढ लायें उसको
सारे जहाँ से अच्छा
वो हिन्दुस्तान
कहाँ है जाई हे
जाई हे जाई हे जाई हे
कोई गीत भी था उसका
मुझे याद आ रहा है
बिना जाने जिसका मतलब
हर नेता गेया रहा है जाई हे
उन्हें कह दो गाएँगे हम
गाएँगे हम जाई हे
हमें गीत वो है आता
हमें गीत वो है आता
जब जान गान मान जान गान मान
जब जान गान बनेगा नायक
खुद अपना भाग्या
विधाता जाई हे
पुंजब सिंध गुजरात
मरता जाई हे
में सिंध की
कमी कहीं है
पंजाब सिंध
गुजरात मरता
में सिंध की
कमी कहीं है
आज़ादी के समय से यूँ तो
उसकी भी ला यहीं
कहीं है जाई हे
इतना बड़ा जहाँ है
चलो ढूँढ लायें उसको
इतना बड़ा जहाँ है
चलो ढूँढ लायें उसको
सारे जहाँ से अच्छा
वो हिन्दुस्तान कहाँ है
जाई हे जाई हे
इतना बड़ा जहाँ है
चलो ढूँढ लायें उसको
सारे जहाँ से अच्छा
वो हिन्दुस्तान
कहाँ है जाई हे
जाई हे जाई हे
सारे जहाँ से अच्छा जाई हे
हिन्दुस्तान कहाँ है
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दुस्तान कहाँ है

Curiosidades sobre a música Hindustan Kahan Hai de Mohit Chauhan

De quem é a composição da música “Hindustan Kahan Hai” de Mohit Chauhan?
A música “Hindustan Kahan Hai” de Mohit Chauhan foi composta por Irshad Kamil.

Músicas mais populares de Mohit Chauhan

Outros artistas de World music