Ae Watan

Deepak Sharma

आँखों में तेरा इश्क़ है वतना
दिल में तेरे जज़्बात
शहादत में तेरी गर मिट भी जाउ
नही उस्से बड़ी कोई बात
नही उस्से बड़ी कोई बात
मेरी धड़कानों में तू रहता है
रगों में मेरी लहू बन बेहता है
हो जाउ क़ुरबान अस्मत पे तेरी
रिश्ता कुछ तुझ संग ऐसा है
ऐ वतन मेरे वतन
मेरी पलकों पे तू रेहता है
ऐ वतन मेरे वतन
मेरी पलकों पे तू रेहता है
ऐ वतन मेरे वतन
मेरी पलकों पे तू रेहता है

वो पल कभी जो आएगा
कोई तुझ पर आँख उठाएगा
कसम तेरी सर वो वहीं
धड़ से जुदा हो जाएगा
वो पल कभी जो आएगा
कोई तुझ पर आँख उठाएगा
कसम तेरी सर वो वहीं
धड़ से जुदा हो जाएगा
खिल उठता है मेरा जहाँ
तिरंगा शान से जब लेहराता है
ऐ वतन मेरे वतन
मेरी पलकों पे तू रेहता है
ऐ वतन मेरे वतन
मेरी पलकों पे तू रेहता है
ऐ वतन मेरे वतन
मेरी पलकों पे तू रेहता है

आँच ना आने देंगे
कभी दामन पे तेरे
सौ जनम क़ुरबान हैं
हिफ़ाज़त में तेरे
आँच ना आने देंगे
कभी दामन पे तेरे
सौ जनम क़ुरबान हैं
हिफ़ाज़त में तेरे
हंस कर तेरे लिए
दिल सौ तकलीफें सेहता है
ऐ वतन मेरे वतन
मेरी पलकों पे तू रेहता है
ऐ वतन मेरे वतन
मेरी पलकों पे तू

Curiosidades sobre a música Ae Watan de Mohit Chauhan

De quem é a composição da música “Ae Watan” de Mohit Chauhan?
A música “Ae Watan” de Mohit Chauhan foi composta por Deepak Sharma.

Músicas mais populares de Mohit Chauhan

Outros artistas de World music