Zara Rakhna Bharosa Bhagwan Men

Kavi Pradeep

ओ ओ ओ ओ
ज़रा रखना भरोसा भगवान् में
भरोषा भगवन में भरोसा भगवान् में
तेरी नैया चलेगी तूफान में
हो तेरा डंका बजेगा रे जहाँ में
हो तेरा झंडा उडेगा
तेरा झंडा उडेगा
आसमान में हो जी

ये धरम का पथ है रही
यहाँ रोने की है मनाही
यहाँ सर को हथेली पर धरके
चलता जा पर्भु के सिपाही

सहता जा सितम सहते जा जुर्म
लूट त जा धरम की शान में
तेरी नैया चलेगी तूफान में
ज़रा रखना भरोषा
भगवन में भरोसा भगवान् में
भरोसा भगवान् में
तेरी नैया चलेगी तूफान में
हो तेरा डंका बजेगा रे जहाँ में
हो तेरा झंडा उडेगा
तेरा झंडा उडेगा
आसमान में हो जी

कभी धूप तो कभी छाया
ये तो है प्रभु की माया
ये खेल है बड़ा पुराना
जग जग से चलता आया

काटो की डगर पर करले सफर
न रहेगा कभी तू नुकसान में
तेरी नैया चलेगी तूफान में
ज़रा रखना भरोसा भगवन में
भरोसा भगवन में भरोसा भगवन में
तेरी नैया चलेगी तूफान में
हो तेरा डंका बजेगा रे जहाँ में
हो तेरा झंडा उडेगा
तेरा झंडा उडेगा
आसमान में हो जी

मत कर दुःख से दिल भरी
न रहेगी सदा अंधियारी
तेरा कोई न बिगाड़ सकेगा
तेरा रक्षक है वो चकर धरी

मत करना फ़िक्र तेरा प्रभु है जबर
बड़ा बल है उसके वरदान में
तेरी नैया चलेगी तूफान में
ज़रा रखना भरोषा
भगवन में भरोसा भगवान् में भरोसा भगवन में
तेरी नैया चलेगी तूफान में
हो तेरा डंका बजेगा रे जहाँ में
हो तेरा झंडा उडेगा
तेरा झंडा उडेगा
आसमान में हो जी हो हो हो हो हो

Curiosidades sobre a música Zara Rakhna Bharosa Bhagwan Men de Mohammed Rafi

De quem é a composição da música “Zara Rakhna Bharosa Bhagwan Men” de Mohammed Rafi?
A música “Zara Rakhna Bharosa Bhagwan Men” de Mohammed Rafi foi composta por Kavi Pradeep.

Músicas mais populares de Mohammed Rafi

Outros artistas de Religious